कॉम्पिटिशन एग्जाम कि तैयारी के लिए जैसे Ssc chsl, ssc cgl, Railway, Group D, Forest guard, आदि के एग्जाम की तैयारी के लिए 22 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रसन और उत्तर है
22 जनवरी 2021 के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q.1 निम्न में से कौन से राज्य हर साल 21 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाते हैं
Answer: मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा
•अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर मेघालय और त्रिपुरा
को 21 जनवरी 1972 में राज्य का दर्जा दिया गया और
उनकी स्थापना की गई
•भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मणिपुर मेघालय
त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं
दी और प्रगति की कामना की
• मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह, मेघालय के
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमाऔर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री
बिप्लब कुमार देब नेवी अपने राज्य के दिवस पर राज्य
के लोगों को शुभकामनाएं दी और इन राज्यों की प्रगति
कामना की
Q.2 हाल ही में अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी है
Answer: सुश्रा कमला हैरिस
•सुश्रा कमला हैरिस अमेरिका की 49वी उपराष्ट्रपति बनी
है अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति है
•सुश्रा कमला हैरिस दक्षिण एशिया की पहली महिला एवं
पहली अश्वेत महिला है जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी
है
•सुश्रा कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं
Q.3 हाल ही में किसने दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है
Answer: क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
•दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टीयानो
रोनाल्डो ने दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने का वर्ल्ड
रिकॉर्ड बनाया है
•जुवेंटस एवं नापोली के बीच खेले गए मैच में क्रिस्टीयानो
रोनाल्डो ने एक गोल दाग ते ही वे दुनिया के सबसे
ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और वह अब
तक 760 गोल कर चुके
Also read
Latest current affairs in Hindi-20 January 2021
Q.4 मिसेज इंडिया 2020 का किताब हाल ही में किसने जीता है
Answer: प्रियंका जुनेजा
•प्रियंका जुनेजा ने मिसेज इंडिया 2020 का किताब
जीता है उन्होंने लगभग 2 महीने में 13 किलो वजन कम
किया और वह 200 प्रतियोगियों को हराकर यह किताब
जीता है
•हरियाणा के पानीपत की प्रियंका जूनेजा कोरोना की
वजह से इस साल प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लि
इसके अलावा प्रियंका जुनेजा के दो बच्चे भी हैं
Q.5 किस नदी पर रेटले पनबिजली परियोजना बनाई जा रही है
Answer: चेनाब नदी
•रेटले पनबिजली परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
850 मेगावॉट क्षमता वाली परियोजना के लिए 5282
करोड रुपए देने की घोषणा की है
•राष्ट्रीय पनबिजली निगम की 51% एवं जम्मू कश्मीर
राज्य बिजली विकास निगम की 49% का संयुक्त उद्यम
है
Q.6 कौन सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गया है
Answer: ऋषभ पंत
•हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की चार मैचों की टेस्ट
सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने
89 रन बनाते ही पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
बन गए हैं
•इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 32 मैचों में 1000 रन
बनाए थे
Also read
Q.7 हाल ही में फिलिस्तीन कितने वर्षों के बाद 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया है
Answer: 14 साल बाद
•फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने लोकतांत्रिक
चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है
•फिलिस्तीन मैं 22 मई को संसदीय चुनाव आयोजित
किए जाएंगे तथा राष्ट्रपति चुनाव 31 जुलाई को और
राष्ट्रीय परिषद चुनाव 31 अगस्त को आयोजित किए
जाएंगे
Q.8 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने “वनस्कूल वन आइएएस” योजना की शुरुआत की है
Answer: केरल के राज्यपाल
•केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने “वनस्कूल
वन आइएएस” योजना की शुरुआत की है
•केरल के राज्यपाल ने राज्य में वैदिक इरुडेइट
फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इस योजना की
शुरुआत की है
•इसमें लगभग 10,000 प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप
से कमजोर बच्चों को मुफ्त मैं प्रशासनिक सेवा एवं
कोचिंग दी जाएगी
Q.9 हाल ही में कितने देशों ने भुगतान नहीं करने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने का अधिकार खो दिया
Answer: 7 देशों ने
• संयुक्त राष्ट्र महासभा में 7 देशों ने 2 साल से अधिक
समय में भुगतान नहीं करने के कारण अपने मतदान
करने का अधिकार खो दिया
•यह देश निम्न है-मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो
ब्रेज़ाविल, लीबिया, दक्षिण सूडान, ईरान और जिम्बाब्वे,
नाइजर शामिल हैं।
Q.10 हाल ही में किस श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया
Answer: लसिथ मलिंगा
•टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके श्रीलंकाई
खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी
संन्यास ले लिया
•उन्होंने यह फैसला आईपीएल की नीलामी 2021 में
मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर देने के
बाद लिया है
•लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज थे
और उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे
No Comments, Be The First!